IPL टीमों के कप्तानों में फाफ डु प्लेसिस की सैलरी सबसे कम, जानिए किसे मिलता है कितना पैसा
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल IPL 2022 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तान हैं. उन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. यानी उन्हें अब से एक सीजन के 16 करोड़ रुपये मिलेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा को भी उनकी फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ में रिटेन किया था.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी अब से एक सीजन के 16 करोड़ मिलेंगे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने इतनी राशि में रिटेन किया था.
हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान बनाया है. गुजरात फ्रेंचाइजी ने IPL नीलामी से पहले इन्हें 15 करोड़ में अपने ड्राफ्ट में शामिल किया था.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को IPL के एक सीजन के 15 करोड़ मिलते हैं. इन्हें इस बरा मेगा ऑक्शन के पहले इस सैलरी पर रिटेन किया गया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को इस बार के IPL मेगा ऑक्शन से पहले 14 करोड़ में रिटेन कर लिया गया था. यानी उन्हें अब से एक सीजन के 14 करोड़ रुपये मिलेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को IPL मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल की एक सीजन की सैलरी 12 करोड़ है. इससे पहले उन्हें 1 करोड़ मिलता था.
IPL के कप्तानों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को सबसे कम सैलरी मिलती है. उन्हें RCB ने 7 करोड़ में खरीदा था.