Kaviya Maran: आईपीएल (IPL) में सरनाइजर्स हैदराबाद (SRH) की सह मालिक काव्या मारन (Kaviya Maran) अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. काव्या को आईपीएल क्रश भी कहा जाता है. काव्या जब भी मैच देखने क लिए स्टेडियम में आती हैं तो उन पर ज़्यादा फोक्स किया जाता है. काव्या इन दिनों साउथ अफ्रीका में खेली जा रही एसए20 (SA 20) लीग में दिखाई दीं. काव्या इंडिया के साथ-साथ अब साउथ अफ्रीका में अपनी खूबसूरती को लेकर मशहूर हो गई हैं. वहां उन्हें एक लाइव मैच के दौरान शादी का प्रपोज़ल भी मिल गया. 


लाइव मैच के दौरान फैन ने ज़ाहिर की शादी की इच्छा


बीती 19 जनवरी, गुरुवार को काव्या स्टेडियम में बैठकर पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेले जा रहे मैच का लुत्फ ले रही थीं. इसी बीच उनका एक फैन कैमरे पर दिखाया गया. इस फैन को देख सभी हैरान हो गए. दरअसल, उस आदमी ने अपने हाथ में एक बोर्ड पकड़ा हुआ था, जिसमें लिखा था, काव्या मारन क्या आप मुझसे शादी करेंगी.?” इसके आगे उनके हार्ट बनाया हुआ था. इस वीडियो को एसए20 ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया. यह वाक़या पहली पारी के आठवें ओवर के दौरान हुआ. 






सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता मैच


इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बोर्ड लगाए. रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया. इसमें जॉर्डन हरमन ने 39 गेंदों पर 43 रनों की एक सधी हुई पारी खेली. इसके अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने 23, मार्को जेन्सन ने 21* एडम रॉसिंगटन ने 20 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 रनों की पारी खेली.  


ये भी पढ़ें...


Watch: रायपुर वनडे में हार्दिक पांड्या ने ड्वेन कॉन्वे को किया कॉटेन बोल्ड, कैच देख रह जाएंगे दंग, VIDEO वायरल