IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण पाने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम काफी खराब हालत में दिखाई दी. टीम ने जल्दी अपने शुरुआती विकेट गंवा दिए. महज़ 10.3 ओवर में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसमें टीम ने ड्वेन कॉन्वे के रूप में मेहमान टीम ने अपना चौथा विकेट खोया. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें कॉटन बोल्ड किया. 


हार्दिक पांड्या ने लपका हैरानी भरा कैच


पारी के 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने डेवोन कॉनवो को शानदार कैच पकड़कर चलता किया. हार्दिक के इस शानदार कैच का वीडियो बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद कॉनवे को फेंकी. कॉनवे ने इस गेंद पर ऑन ड्राइव खेलना चाहा, लेकिन गेंद सीधी हार्दिक पांड्या के हाथ में चली गई और उन्होंने इस कैच को लेकर कॉनवे को पवेलियन की राह दिखा दी. 


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हार्दिक अपने बॉलिंग एक्शन से पूरी तरह सीधे भी नहीं हो पता हैं और गेंद उनकी ओर आ जाती है. वो इस कैच को अपने बाएं हाथ से ही लपक लेते हैं. कैच ज़मीन से कुछ ही उपर था. कैच को लेने के लिए उन्हें काफी नीचे झुकना पड़ता है. इसके बाद वो ज़मीन पर गिर जाते हैं और बाद में इस विकेट के सेलिब्रेट करते हैं. 






सीरीज़ में आगे है भारतीय टीम


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे हैं. दोनों के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी. अब दूसरे मैच में भी भारतीय टीम गेंदबाज़ी में शानदार लय में दिखाई दे रही है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: उमरान मलिक की जगह शार्दुल ठाकुर क्यों? टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच ने दिया जवाब