क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए 5 जनवरी 1971 को वनडे क्रिकेट की शुरुआत की गई थी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में पहला वनडे खेला गया था. इसके ठीक 39 साल बाद यानी 2010 में क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 साल पहले रचा इतिहास


क्रिकेट जगत में क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों में 200 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और तीन छक्के निकले थे. 






भारत ने बनाए 401 रन


सचिन के 200 रनों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 401 रन बनाए. सचिन के अलावा दिनेश कार्तिक ने 79, यूसुफ पठान ने 36 और कप्तान एमएस धोनी ने सिर्फ 35 गेंदों में 68 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. 






जवाब में एबी डिविलियर्स ने जड़ा शतक


भारत से मिले 402 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवरों में 248 रन ही बना सकी थी. हालांकि, डिविलियर्स ने अपनी टीम के लिए नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी. वहीं भारत के लिए एस श्रीसंत ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे.