भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) ने अपने न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) का आखिरी मैच जीत लिया है. पांच वनडे मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता. हालांकि शुरुआती चारों मैच हारने के कारण भारतीय टीम पहले ही यह सीरीज गंवा चुकी थी. इस मैच को जीतकर भारत ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया. भारतीय टीम के लिए यह पूरे न्यूजीलैंड दौरे की पहली जीत रही. वनडे सीरीज से पहले एकमात्र टी-20 मैच में भी भारत को न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी.


आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बची भारतीय टीम
सीरीज को पहले ही 4-0 से गंवा चुकी भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने पहले न्यूजीलैंड को निर्धारित ओवर्स में 251 रन पर रोका और बाद में स्मृति मंधाना (71), हरमनप्रीत कौर (63) और कप्तान मिताली राज (54) की शानदार बल्लेबाजी के दम  पर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने चार ओवर और छह विकेट बाकी रहते मैच जीता. 'प्लेयर ऑर दी मैच' स्मृति मंधाना को चुना गया.


'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहीं एमिलिया केर
न्यूजीलैंड की तीसरे क्रम की बल्लेबाज एमिलिया केर 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुनीं गईं. उन्होंने 5 वनडे मैचों में 117 की औसत से 353 रन जड़े. एमिलिया ने इस सीरीज में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान मिताली राज ने बनाए. इन्होंने 5 मैचों में 77 की औसत से 232 रन बनाए.


सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा को मिले
भारतीय महिला टीम की लेग ब्रेक बॉलर दीप्ती शर्मा 5 मैचों की इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. इन्होंने 5 मैचों में 24 की बॉलिंग औसत से 10 विकेट चटकाए. भारत की ओर से दूसरी सबसे सफल गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं. राजेश्वरी को सीरीज में 6 विकेट हासिल हुए.


यह भी पढ़ें..


टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर


शिखर धवन ने बदला अपना लुक, IPL में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर