Wasim Jaffer On Jasprit Bumrah: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया. इस हार के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ खेलने का सपना टूट गया. वहीं, इस मैच बाद पूर्व भारतीय वसीम जाफर का जसप्रीत बुमराह पर बयान आया है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस गेंदबाज ने 3.5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके. अब जसप्रीत बुमराह 11 मैचों में 17 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि इस सीजन के आगामी मैचों में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलें.


आईपीएल के आगामी मैचों में जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं खेलना चाहिए?


वसीम जाफर कहते हैं कि चूंकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. लिहाजा, जसप्रीत बुमराह को आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी. अगर इस टूर्नामेंट से पहले जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता है तो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में फायदा होगा. दरअसल, मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ खेलने की उम्मीदें धूमिल हो चुकी हैं, लिहाजा वसीम जाफर चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को आराम मिले. जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बड़े फैक्टर साबित हो सकते हैं.


मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह चमके, लेकिन...


बताते चलें कि इस सीजन जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. अब तक मुंबई इंडियंस का यह गेंदबाज 11 मैचों में 16.12 की एवरेज से 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुका है. हालांकि, मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में महज 6 प्वॉइंट्स हैं. अब तक हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


RCB Playoff Scenario 2024: बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें जगी! लगातार दो जीत के बाद फ्लावर ने जताया भरोसा


T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप, फॉर्म में लौटे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स!