AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (26 दिसंबर) से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया. मेलबर्न में खेले जा रहे इस मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. बारिश से प्रभावित रहे इस पहले दिन में ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स तक 3 विकेट खोकर 187 रन बनाए.


पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद भी मिली. शान मसूद का यह फैसला सही भी साबित हो जाता अगर शाहीन अफरीदी की एक जबरदस्त गेंद पर डेविड वॉर्नर का कैच न छूटता.


दरअसल, मैच के तीसरे ओवर में ही पाकिस्तान के पास सुनहरा मौका आया. यहां बांए हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने ओवर की आखिरी गेंद को जबरदस्त एंगल के साथ स्विंग कराया. इस गेंद को पढ़ने में वॉर्नर पूरी तरह नाकाम रहे और उनके बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद सीधे स्लिप में खड़े अब्दुल्ला शफीक के पास पहुंच गई. लेकिन शफीक ने यह आसान कैच टपका दिया.


डेविड वॉर्नर का जब कैच ड्रॉप हुआ तब वह महज दो रन पर थे और ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड पर महज 6 रन ही हुए थे. बाद में पाकिस्तान को पहले विकेट लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. वॉर्नर और ख्वाजा ने यहां 90 रन की साझेदारी की. वॉर्नर 38 रन बनाकर आगा सलमान का शिकार बने. 108 के कुल योग पर ही उस्मान ख्वाजा (42) को हसन अली ने चलता कर दिया. इसके बाद स्टीव स्थिम और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया. स्मिथ 26 रन बनाकर आमेर जमाल का शिकार बने.


154 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद लाबुशेन और ट्रेविस ने दिन का खेल खत्म होने तक सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की और चौथा विकेट नहीं गिरने दिया. इस तरह पाकिस्तान ने पहले दिन 66 ओवर में 3 विकेट खोते हुए 187 रन बनाए. लाबुशेन 44 और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर नाबाद हैं.


सीरीज में 0-1 से पीछे है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में बुरी तरह हार गई थी. अगर उसे सीरीज में जीत चाहिए तो उसे मेलबर्न में हर हाल में जीतना होगा. बता दें कि पाकिस्तान की टीम पिछले 28 साल से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. आज तक उसने यहां एक भी सीरीज नहीं जीती है.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: हेयर ड्रायर से सुखाई गई पिच, राहुल द्रविड़ ने की बॉलिंग; भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से पहले दिखे दिलचस्प नजारे