Waqar Younis On Jasprit Bumrah's Yorker: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में एक ऐसी यॉर्कर डाली, जिसे देख सभी दंग रह गए. बुमराह की सटीक यॉर्कर के आगे बैटर पूरी तरह बेबस नज़र आए. बुमराह की गेंद को रोकने के चक्कर में बैटर सीधा खड़ा भी नहीं रह सका. बुमराह की इस शानदार यॉर्कर पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर वकार यूनुस ने दिल हार देने वाला रिएक्शन दिया है.


बुमराह ने ये गेंद मुकाबले की दूसरी और इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान फेंकी. बुमराह की गज़ब गेंद पर इंग्लिश बैटर ओली पोप बोल्ड हुए, जिन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 196 रन बनाए थे. बुमराह ने ये गेंद 28वें ओवर में डाली. बुमराह की गेंद से दो स्टंप बिखर गए. बुमराह की इस गेंद को आप बार-बार देखना चाहेंगे. 


बुमराह की इस गेंद को लेकर हेमंत नाम के एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर वकार यूनुस को टैग करते हुए लिखा,"हेल्लो वकार यूनुस- क्या ये गेंद आपको किसी की याद दिलाती है? यूज़र को जवाब देते हुए वकार यूनुस ने दिल जीतने वाला रिएक्शन दिया. उन्होंने साफ कर दिया कि वो किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. पाक दिग्गज ने लिखा, "किसी के बारे में नहीं सोच सकता हेमंत. बुमराह का जादू."






पहली पारी में बुमराह ने झटके 6 विकेट 


विशाखापटनम में खेले जा दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 396/10 रन बोर्ड पर लगाए. फिर अपनी पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी इंग्लैंड के लिए जसप्रीत बुमराह काल बन गए. बुमराह ने इंग्लैंड के 6 बैटर्स को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 15.5 ओवर में 45 रन खर्चे. बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया. 


 


ये भी पढ़ें...


Shubman Gill Injury: शुभमन की बैटिंग लाइन पर आयी तो चोट ने बढ़ाया सिर दर्द, चौथे दिन मैदान से बैठे बाहर