PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आए दिन कुछ न कुछ हलचल होते रहती है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. टीम के इस खराब प्रदर्शन के बीच पाक टीम के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने पीसीबी के अनिश्चतता और अदूरदर्शिता को लेकर चिंता जताई है. उनका मानना है कि पीसीबी का अगर यही रवैया रहा तो कोई भी विदेशी या स्वदेशी कोच बोर्ड के साथ काम नहीं करना चाहेगा.


मीडिया ने पीसीबी को लगाई लताड़
पत्रकारों से बात करते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा कि ‘अगर आप पीसीबी की नीतियों को देखें तो कोई भी विशेशी या हमारे देश का कोच बोर्ड के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतने अव्यवस्थित तरीके से नहीं चलाया जाना चाहिए. हमें टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ताओ और खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए लंबे समय तक योजनाएं बनाने की जरूरत है. पर दुर्भाग्य से पाकिस्तान में बोर्ड के नेतृत्व में बदलाव से सब कुछ बदल जाता है.’


खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस में आती है कमी
मिस्बाह उल हक ने आगे कहा कि ‘इससे खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस में कमी आती है. उन्हें टीम में अपने स्थान को लेकर संशय होता है. अगर एक अच्छी टीम तैयार करना है तो बोर्ड को अपनी इस कमी को दूर करना होगा. अगर आप इस प्रक्रिया के लिए समय नहीं दिया तो आप एक अच्छी टीम तैयार नहीं कर सकते और न हीं अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं.’


मिस्बाह उल हक ने यह भी कहा कि ‘आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम सबसे घातक साबित होगी. हमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले उचित ट्रेनिंग मिलनी चाहिए. हमारे खिलाड़ी वेस्टइंडीज की परिस्थितियों के आदी है ऐसे में हमारी टीम खिताब के दौड़ में सबसे आगे होनी चाहिए.’ मिस्बाह उल हक की बातों से साफ है कि वह पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का बड़ा दावेदार मानते हैं. हालांकि टीम इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करेगी यह देखना दिलचस्प होगा.


यह भी पढ़ें: NZ vs SA: यशस्वी जायवाल के बाद एक और युवा बल्लेबाज ने किया करिश्मा, टेस्ट करियर का ठोका पहला दोहरा शतक