Pakistan Cricket Team In World Cup 2023: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए देर से भारत आएगी. ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तानी टीम 25 सितंबर को भारत पहुंच जाएगी. बाबर आजम की टीम का पहला वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को होना है. दोनों टीमें हैदराबाद में आमने-सामने होगी. लेकिन अब पाकिस्तान टीम का तय समय पर पहुंचना तकरीबन नामुमकिन नजर आ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ वीजा की दिक्कतें आ रही हैं. पाकिस्तान खिलाड़ियों को अब तक वीजा नहीं मिल पाया है.


इस पर बीसीसीआई का क्या रूख है?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी फैंस को वीजा के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बीसीसीआई विदेश मंत्रालय के साथ लगातार इस पर काम रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वीजा संबंधित परेशानियों को जल्द सुलझा लिया जाएगा. बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा कि हम हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. लेकिन हम तमाम मुश्किलातों को जल्द सुलझा लेंगे. बीसीसीआई विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. साथ ही कहा जा रहा है कि वीजा संबंधित मुश्किलें वीकेंड होने के कारण आ रही है. सोमवार तक सारी समस्याओं का समाधान निकाल लिया जाएगा.


पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को भी लेट मिला था वीजा...


दरअसल, यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान टीम को वीजा के कारण भारत आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर सैफ कप का आयोजन हुआ था. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी फुटबॉल टीम भारत आई थी, लेकिन वीजा संबंधी परेशानियों के कारण देर से आई थी. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी फैंस के लिए बेहद लिमिटेड वीजा है. इस कारण ज्यादा पाकिस्तानी फैंस भारत नहीं आ पाएंगे. भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: पाक कप्तान बाबर आजम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में बनाएंगे खूब रन, गौतम गंभीर ने किया दावा


Watch: वाराणसी में PM Modi ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर और योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद