Cricketers Pay Tribute On 26/11 Anniversary: आज मुंबई हमले की 15वीं बरसी है. आज ही के दिन साल 2008 में आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल पर हमला किया था. इस कायराना हमले में कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. बहरहाल, आज 15वीं बरसी पर सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर समेत कई क्रिकेटरों ने हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को याद किया.


'हम उन लोगों का जितना शुक्रिया अदा करें, लेकिन वह कम होगा'


वहीं, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा है कि 26/11 इतिहास में मुंबई और भारत के लिए सबसे काला दिन है. इस हमले जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई या अपने परिजनों को खोया, हमारी प्राथनाएं उनके साथ हैं. मैं उन लोगों को प्यार और तहे दिल से सम्मान करता हूं, जिन्होंने उस काले दिन हालात को संभाला. हम उन लोगों का जितना शुक्रिया अदा करें, लेकिन वह कम होगा.






















मुंबई हमले के शहीदों के लिए क्रिकेटरों ने क्या कहा?


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि उन बहादुर सैनिकों को हमारा नमन, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. वसीम जाफर लिखते हैं कि कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए! इसके अलावा आकाश चोपड़ा और वीरेन्द्र सहवाग जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने मुंबई हमले के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Indians Captain: 'रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी', पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा


Martin Guptill: 'आज भी नफरत भरे मैसेज मिलते हैं', वर्ल्ड कप 2019 में धोनी को रन आउट करने के बाद से परेशान हैं मार्टिन गुप्टिल