Kris Srikkanth On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या तकरीबन 2 साल बाद मुंबई इंडियंस में वापस लौट सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया है. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अगर हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी होती है तो क्या वह टीम की कप्तानी करेंगे? यानि, रोहित शर्मा को कप्तानी छोड़नी होगी? इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने.


कृष्णम्माचारी श्रीकांत रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के लिए क्या कहा?


कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा कि यह रोहित शर्मा के लिए परेशानी नहीं होगी, बल्कि मुंबई इंडियंस की टीम अपने कप्तान के बदलाव प्रक्रिया को आसानी से कर पाएंगे. अब रोहित शर्मा से हार्दिक पांड्या का समय है... रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच शानदार तालमेल है. निश्चित तौर पर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या को कप्तान बनते देखना चाहेंगे. मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि कप्तानी का हस्तांतरण आसानी से हो जाए, ना कि कोई अड़चने आए. साथ ही पूर्व भारतीय ओपनर ने दावा किया कि अगर हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी होती है वह कप्तान बनेंगे.


ऐसा रहा है आईपीएल में हार्दिक पांड्या का सफर...


बताते चलें कि हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत मुंबई इंडियंस के साथ की. आईपीएल 2015 में हार्दिक पांड्या पहली बार खेले. इसके बाद हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया. जिसके बाद वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता. गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में रनर अप रही.


ये भी पढ़ें-


Imam Ul Haq Wedding: कव्वाली नाइट से लेकर निकाह की रस्मों तक, वीडियो में देखें पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज की शादी


Martin Guptill: 'आज भी नफरत भरे मैसेज मिलते हैं', वर्ल्ड कप 2019 में धोनी को रन आउट करने के बाद से परेशान हैं मार्टिन गुप्टिल