क्रिकेट में मांकडिंग को अब ऑफिशियल रन आउट करार दिया जाएगा. एक अक्टूबर से यह नया नियम लागू होगा. इस नियम में हुए बदलाव पर वीरेन्द्र सहवाग ने आर अश्विन पर चुटकी ली है. सहवाग ने आर अश्विन को बधाई देते हुए लिखा है, 'अश्विन आपको बधाई हो. आपके लिए यह सप्ताह बहुत शानदार रहा. पहले तो आप टेस्ट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और फिर अब यह हो गया. अब आप बटलर के साथ पूरी स्वतत्रंता से ऐसे रन आउट की योजना बना सकते हैं.'
सहवाग ने अश्विन पर यह चुटकी इसलिए ली क्योंकि आर अश्विन ने आईपीएल के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग के तहत आउट करने की अपील की थी. क्रिकेट में अब तक इस तरह आउट करने की अपील पर हमेशा विवाद होता रहा है. इसे खेल भावना के विपरीत समझा जाता है लेकिन अब जब इसे आधिकारिक रन आउट की कैटगरी में शामिल कर दिया गया है तो इसी के साथ यह विवाद भी हमेशा के लिए खत्म हो गया है.
क्या होता है मांकडिंग?जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइकिंग एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल जाता है और बॉलर अपना हाथ रोककर उस छोर की गिल्लियां गिरा देता है तो इसे मांकडिंग कहा जाता है.
एक अक्टूबर से लागू होंगे नए नियममेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बुधवार को नियमों में संशोधन के सुझाव पेश किये हैं. इनमें गेंद पर थूक लगाने से लेकर मांकडिंग तक कुल आठ नियमों में बदलाव की सिफारिश की गई है. ICC और दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर करता है कि वे इन नियमों को जस का तस लागू करें या इनमें थोड़ा बदलाव कर इन्हें लागू किया जाए. वैसे आमतौर पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के नियमों को जस का तस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू कर दिया जाता है. ऐसे में माना जा सकता है कि क्रिकेट के नियमों में एक अक्टूबर से बदलाव लगभग तय है.
यह भी पढ़ें..
Watch: बोरिंग टेस्ट मैच में वॉर्नर बने दर्शकों के इंटरटेनर, जमकर किया भांगड़ा
दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन