Virender Sehwag On Bazball: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बैजबॉल की चर्चा जोरों पर थी. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के अलावा पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे. दरअसल, इंग्लैंड को बैजबॉल यानी अटैकिंग क्रिकेट खेलने का काफी फायदा मिला था. बेन स्टोक्स की टीम ने पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर आसानी से पीटा था. लेकिन भारतीय सरजमीं पर अंग्रेजों के बैजबॉल का मजाक बनकर रह गया. इंग्लैंड टीम के अरमानों पर पानी फिर गया. भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हरा दिया. अब इंग्लैंड के बैजबॉल की खूब फजीहत हो रही है.


'बैजबॉल, बत्ती गुल. पागलपन के लिए कोई तरीका होना चाहिए...'


नासिर हुसैन जैसे पूर्व अंग्रेज क्रिकेटरों ने बैजबॉल पर सवाल उठाए. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने अपने अंदाज में बैजबॉल का मजाक बनाया है. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'बैजबॉल, बत्ती गुल. पागलपन के लिए कोई तरीका होना चाहिए. इंग्लैंड के क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों के आगे टिक नहीं सके. खासकर, दूसरे टेस्ट के बाद अंग्रेज बेबस और लाचार नजर आए'.






'ऐसा लग रहा था मानो वो भ्रम में जी रहे हैं'


वीरेन्द्र सहवाग आगे लिखते हैं कि 'कप्तान बेन स्टोक्स के बुरी तरह नाकाम होने के बाद अंग्रेजों की मुसीबतों में इजाफा होता गया. ऐसा लग रहा था मानो वो भ्रम में जी रहे हैं. बैजबॉल को कामयाब बनाने के लिए पागलपन की दरकार है, जिसकी कमी इंग्लैंड के खेल में दिखी'.


ये भी पढ़ें-


'मैं BCCI सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट तय नहीं करता...', ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर बोले कोच राहुल द्रविड़


IND vs ENG: 'हमारे खिलाड़ी बेशक अनुभव के मामले में कमतर हो सकते हैं, लेकिन...', जीत के बाद बोले रोहित शर्मा