ICC World Test Championship: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में हुए पांचवें टेस्ट मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल जस की तस बनी हुई है. कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई थी. अब धर्मशाला में हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने पहले स्थान को कायम रखा है और फिलहाल भारत दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड से काफी आगे निकल गया है.


पहले स्थान पर बरकरार भारत


रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत लगातार शानदार खेल दिखा रहा है. भारतीय टीम ने अभी तक टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023-2025 में 9 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम ने 6 जीत दर्ज की हैं, 2 हारे हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. भारत के फिलहाल 74 अंक हैं और 68.51 प्रतिशत के साथ टॉप पर बनी हुई है. इस समय 60 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में पारी और 64 रन की जीत से भारत ने अपने पहले स्थान को मजबूत कर लिया है.


केवल पांचवें मैच की बात करें तो भारतीय टीम की जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने पूरे मैच में कुल 9 विकेट चटकाए. उनकी फिरकी लेती गेंद ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को चकमा दिया. पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की बात करें तो उनके लिए फाइनल की राह लगभग खत्म हो गई है क्योंकि टीम 17.5 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है.


क्या ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच से पड़ेगा पॉइंट्स टेबल पर फर्क?


यह भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम से पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चूंकि भारत दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच का परिणाम चाहे कुछ भी रहे, उसके बावजूद भारतीय टीम फिलहाल के लिए टॉप पर बनी रहेगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: अश्विन ने तोड़ा मुथैया मुरलीधरन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, खूब चला फिरकी का जादू