Virat Kohli Ultimate Street Cricket Team: आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीमें आमने-सामने है. वहीं, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, जियो सिनेमा विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली ने अपनी अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम चुनी. विराट कोहली ने अपनी अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम में अपने साथी खिलाड़ी रहे एबी डी विलियर्स के अलावा राशिद खान, आन्द्रे रसेल और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. इस तरह जसप्रीत बुमराह के तौर पर महज इकलौते भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली.


अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम चुनने के नियम?


दरअसल, विराट कोहली को अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम में 4 खिलाड़ियों को चुनना था, जिसमें कम से एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज हो. विराट कोहली ने विकेटकीपर के तौर पर एबी डी विलियर्स को अपनी अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम शामिल किया. इसके अलावा राशिद खान, आन्द्रे रसेल और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






इन खिलाड़ियों पर विराट कोहली ने खेला दांव


इस वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं कि मेरे अलावा टीम में एबी डी विलियर्स होंगे. साथ ही वह विकेटकीपर का जिम्मा संभालेंगे. साथ ही जसप्रीत बुमराह और आन्द्रे रसेल को शामिल करना चाहूंगा. इसके अलावा मेरे पांचवें खिलाड़ी के तौर पर राशिद खान होंगे. वहीं, इस सीजन आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है. विराट कोहली 14 मैचों में 68 की एवरेज से 680 रन बना चुके हैं. इस वक्त विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Team India New Coach: गौतम गंभीर से स्टीफन फ्लेमिंग तक, टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में ये दिग्गज शामिल


PBKS vs SRH: आखिरी मैच में इन 6 खिलाड़ियों के बिना उतरेगी पंजाब किंग्स, सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो भी लौट गए इंग्लैंड