Virat kohli Test Captaincy Steps Down: विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. विराट के इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उन्हें बधाई दी है. जय शाह ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी दमदार प्रदर्शन किया है. जय शाह के अलावा बीसीसीआई ने भी ट्वीट करके विराट को बधाई दी.
जय शाह ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, ''टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई. विराट ने टीम को बदल दिया, जिसने भारत के साथ-साथ विदेशी मैदानों पर सराहनीय प्रदर्शन किया. उनकी कप्तानी में भारत की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत खास रही.''
Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल लेटर
बीसीसीआई ने विराट कोहली के ट्वीट को कोट करते हुए उन्हें बधाई दी. बोर्ड ने कोहली टेस्ट करियर के रिकॉर्ड को भी शेयर किया है.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए 99 टेस्ट मैच खेल चुके विराट कोहली ने 68 मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने विराट की कप्तानी में 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. खास बात यह है कि भारत ने देश के साथ-साथ विदेशी जमीन पर भी तिरंगा लहराया है.