Virat Kohli Steps Down As Test Captain Of Indian Cricket Team: विराट कोहली ने वनडे और टी20 के बाद अब भारत की टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने ट्वीट कर फैंस को यह जानकारी दी. टीम इंडिया के लिए अब तक 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान भारत ने 40 मैचों में जीत हासिल की है और 17 में हार का सामना किया. टीम इंडिया को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है. 


भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने बीसीसीआई और अपने फैंस को शुक्रिया कहा है. इसके साथ-साथ विराट ने अपने अब तक के सफर का भी जिक्र किया है.


विराट ने खत में लिखा, ''मैंने पिछले 7 सालों में कड़ी मेहनत के साथ टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की है. मैंने अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही ईमानदारी के साथ निभाया है.''


जब Virat Kohli और Kedar Jadhav ने इंग्लैंड के जबड़े से खींची थी जीत, तूफानी शतक से लहरा दिया था तिरंगा


कोहली ने बीसीसीआई को शुक्रिया कहते हुए लिखा, मैं बीसीसीआई को धन्यवाद कहना चाहूंगा, उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक भारतीय टीम का कप्तान बने रहने का मौका दिया. 






बता दें कि विराट टीम इंडिया के लिए अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7962 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. कप्तानी की बात करें तो कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. इस दौरान भारत का मैच विनिंग पर्सेंट 58.82 रहा है. टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में 40 मैच जीते हैं.