IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलीनन ने कहा है कि टीम इंडिया के लिए सबसे बुरी बात यह रही कि वे पहला टेस्ट जीते. उन्होंने कहा, सेंचुरियन में मिली जीत के बाद भारतीय टीम को सीरीज में जीत दर्ज करने का झूठा अहसास हुआ और इससे भारतीय टीम को सीरीज में आगे नुकसान उठाना पड़ा.


टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में जीता था. किसी एशियाई टीम की सेंचुरियन में यह पहली जीत थी. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैदान से लेकर रिसोर्ट तक नाचते-गाते मौज-मस्ती करते देखा गया था. इसके बाद खिलाड़ियों के नए साल का जश्न मनाते भी कई फोटो और वीडियो सामने आए थे. कलीनन की टिप्पणी कुछ हद तक भारतीय खिलाड़ियों के बीच सीरीज में ऐसे जश्न मनाने को लेकर नजर आती है.


IND vs SA 3rd Test: पहली बार हुआ ऐसा, शतक के बावजूद एक पारी में 200 रन भी नहीं बना पायी टीम इंडिया


कलीनन कहते हैं, 'शायद भारतीय टीम के लिए सबसे बुरी बात बल्लेबाजी के नजरिए से रही. पहला मैच जीतने के बाद उन्हें लगा कि वे अपनी मंजिल पर पहुंच गए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने गजब की वापसी की. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने पहले टेस्ट के बाद भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपनी बॉलिंग लेंथ बदली. भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेले थे लेकिन यहां मूवमेंट और बाउंस के आगे वे असहज हो गए.'


Cape Town Test: भारतीय विकेटकीपर्स ने एशिया के बाहर लगाए हैं 6 शतक, इनमें से आधे Rishabh Pant के नाम


भारतीय गेंदबाजी पर कलीनन ने कहा, 'भारतीय गेंदबाजी में निरंतरता नहीं थी. शमी ठीक रहे लेकिन हमने बुमराह को देखा. उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे वांडरर्स की विकेट पर वे बेहतर गेंदबाजी करेंगे लेकिन उन्हें दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला. प्रदर्शन में निरंतरता न होना ही इस तीन टेस्ट मैच की सीरीज की जीत-हार की पूरी कहानी है.'