Virat Kohli Photo: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बायो बबल के आलोचकों में से एक रहे हैं. कोहली का मानना है कि किसी भी खिलाड़ियों के लिए लंबे समय तक बायो बबल में रहना मुश्किल होता है. उन्होंने अब शुक्रवार को एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि बायो बबल की लाइफ कैसी होती है. 


सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर किसी सेट की लग रही है, जिसमें कोहली एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं. कोहली कुर्सी पर रस्सी से बंधे हुए हैं. उनके चेहरे पर थकान झलक रही है. कोहली ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'बायो-बबल में खेलने से ऐसा ही महसूस होता है.'






लंबे समय के बाद कोहली को मिला ब्रेक


विराट कोहली को लंबे समय के बाद ब्रेक मिला है. 19 सितंबर को आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने के पहले वह इंग्लैंड में थे. टीम इंडिया अगस्त-सितंबर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेली थी. इंग्लैंड सीरीज के बाद कोहली आईपीएल में व्यस्त हो गए हैं. उनकी टीम आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंची. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलीमिनेटर मुकाबले में हारने के बाद आईपीएल-14 से बाहर हो गई थी. आईपीएल 2021 में कोहली ने 15 मुकाबलों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए थे.


इस दौरान कोहली के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 119.46 का रहा. कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे. भारत 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. 2019 वनडे विश्व कप के बाद यह दोनों टीमों के बीच की पहली भिड़ंत होगी. 


ये भी पढ़ें- 


IPL की चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी CSK और KKR, ये हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11


KKR vs CSK: नौ साल बाद फाइनल में हो रही है CSK-KKR की भिड़ंत, IPL 2012 के ये प्लेयर्स आज भी हैं टीम का हिस्सा