Kohli India Opener Poll: यूएई में खेले जा रहे 2022 एशिया कप में गुरुवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कमाल कर दिया. इस मैच में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 122 रनों की नाबाद पारी खेली. 1021 दिन बाद किंग कोहली के बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में शतक निकला है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में यह उनका पहला शतक है. इसके साथ ही फैंस टी20 वर्ल्ड कप में कोहली से ओपनिंग करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज ने टी20 वर्ल्ड कप में विराट के ओपनिंग करने को लेकर एक पोल किया, जिसमें हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. 


एबीपी न्यूज ने पोल में पूछा, क्या विराट कोहली को 2022 टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए? खबर लिखे जाने तक, 75.1% फैंस ने हां में जवाब दिया. वहीं 24.9% लोगों का कहना है कि नहीं.






1021 दिन बाद जड़ा शतक


गौरतलब है कि लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन बाद उनके बल्ले से शतक आया है. इससे पहले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 में शतक लगाया था.


मार्टिन गप्टिल को छोड़ा पीछे


इसके साथ ही किंग कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3584 रन हो गए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं वह टी20 इंटरनेशनल में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. 


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli Century: विराट के शतक से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी खुश, हसन अली ने बोले- द ग्रेट इज बैक


IND vs AFG: विराट ने वाइफ अनुष्का और बेटी वामिका के नाम किया शतक, पहली T20I सेंचुरी जड़ने के बाद कही ये बात