Indian Team Preparation for T20 World Cup: भारतीय टीम यूएई में चल रही एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है. एशिया कप में आज भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है. वहीं इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि अभी उनका ध्यान टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर है. वहीं इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम क्या तैयारी है और टीम को इस बड़े टूर्नामेंट के पहले किन टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.


एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से होगी सीरीज
भारतीय टीम आज एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है. टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो चुकी है. ऐसे में आज इस मैच को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. वहीं आज इस मैच के बाद भारतीय टीम को 11 दिन का ब्रेक मिलेगा. इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी. इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में होना है. ऐसे में भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहेगी.


ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलु सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के तीन दिन के गैप के बाद भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. साउथ अफ्रीका के लिए टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनड मुकाबला खेलेगी. इस सीरीज की शुरूआत 28 सितंबर से होगी.


वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका से सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी. यहां पहुंचकर भारतीय टीम 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ दो वॉर्मअप मैच खेलेगी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत का 23 अक्टूबर को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा.


भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शेड्यूल
पहला टी20 मैच (20 सितंबर) - मोहाली
दूसरा टी20 मैच (23 सितंबर) - नागपुर
तीसरा टी20 मैच (25 सितंबर) - हैदराबाद  


भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (तीन टी20 मैचों की सीरीज)
पहला टी20 मैच (28 सितंबर) - तिरुवनन्तपुरम
दूसरा टी20 मैच (2 अक्टूबर) - गोवाहाटी
तीसरा टी20 मैच (4 अक्टूबर) – इंदौर


वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे मैच (6 अक्टूबर) - लखनऊ
दूसरा वनडे मैच (9 अक्टूबर) - रांची
तीसरा वनडे मैच (11 अक्टूबर) - दिल्ली


दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया


अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए वार्म-अप मैचों का शेड्यूल सामने आ गया है. यह मुकाबले 10 से 19 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 15 वार्म-अप मैच रखे गए हैं. टीम इंडिया यहां दो वार्म-अप मैच खेलेगी. भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मैच न्यूजीलैंड से होगा.


यह भी पढ़ें:


IND vs AFG: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से ठीक पहले इस गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री


Asia Cup: 'ऐसा कहीं लिखा नहीं कि मैं हर मैच में रन बनाऊंगा', खराब फॉर्म पर पाक कप्तान बाबर आजम का बयान