Virat Kohli Record: क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली को 'चेज मास्टर' कहा जाता है. उन्होंने कई बार इस बात को सही साबित किया है. रविवार को एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने इस बात को सही साबित किया. इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी को बेस्ट बताया. हालांकि, इससे पहले वह टी20 वर्ल्ड कप 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 82 रनों की नाबाद पारी को बेस्ट मानते थे.


पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 308 के औसत से कोहली ने बनाए हैं रन 


बहरहाल, विराट कोहली का बैटिंग औसत टी20 वर्ल्ड कप में 300 के पार पहुंच गया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकार्ड की बात करें तो अब तक विराट कोहली 5 बार पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज महज एक बार पूर्व भारतीय कप्तान को आउट कर पाए हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को आउट किया था. यह मैच दुबई में खेला गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इसके बाद 2014 और 2016 में उन्होंने क्रमश: 36* और 55* रन बनाए थे.


टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खूब चला है कोहली का बल्ला


टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई थी, उस मैच में विराट कोहली ने 57 रनों की पारी खेली थी. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली अब तक 5 मैचों में 308 रन बना चुके हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का औसत 308 का रहा है. जबकि स्ट्राइक रेट 132.75 का है. बहरहाल, कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग औसत के मामले में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन भी फीके नजर आते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का औसत 270.50 का है. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 पारियों में कुल 541 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK 2022: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बना व्यूवरशिप का नया रिकॉर्ड, एशिया कप का रिकॉर्ड टूटा


IND vs PAK 2022: सुंदर पिचाई को ट्रोल करना पाकिस्तानी फैन को पड़ा महंगा, गूगल सीईओ का मजेदार रिप्लाई वायरल