Most Visited Wikipedia Pages: पिछले दिनों वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. विराट कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 597 रन बना डाले.


कोहली और रोहित ने रोनाल्डो और मेसी को पीछे छोड़ा...


लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकीपीडिया पेज पर 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अक्टूबर-नवंबर महीने में विजिट किया. विराट कोहली के विकीपीडिया पेज पर 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इल दौरान विजिट किया. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पेज पर 4.7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने विजिट किया. इसके अलावा दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विकीपीडिया पेज पर 4.4 मिलियन यूजर्स रहे. अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी के लिए यह आंकड़ा 4.3 मिलियन रहा. इस तरह विकीपीडिया पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी से ज्यादा लोगों पॉपुलर रहे.


फाइनल से पहले टीम इंडिया ने जीते लगातार 10 मैच...


बताते चलें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया. भारतीय टीम ने फाइनल से पहले लगातार 10 मैचों में विपक्षी टीमों के हराया, लेकिन खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पहले 2 स्थान पर रहे. वहीं, गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जलवा दिखाया. वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


Suryakumar Yadav: 'यहां कोई दूसरा यूनिवर्स बॉस नहीं...', सूर्यकुमार यादव को लेकर ऐसा क्यों बोल गए क्रिस गेल?


IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले रिलीज प्लेयर्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, स्टोक्स से लेकर आर्चर-हेजलवुड का नाम शामिल