Chris Gayle On Universe Boss: सूर्यकुमार यादव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भारत की कमान संभाल रहे हैं और पहले ही मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग से विरोधी टीम के होश उड़ा दिए थे. 209 रनों का रन चेज करते हुए सूर्या ने 42 गेंदों में 190.48 के स्ट्राइक रेट से 80 रनों की पारी खेली थी. सूर्या अपने 360 डिग्री शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते अक्सर उनकी एबी डिविलियर्स से तुलना की जाती है. वहीं कुछ फैंस उन्हें नया यूनिवर्स बॉस भी कह रहे हैं, जिसका क्रिस गेल ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया है. 


किसी और बल्लेबाज़ को यूनिवर्स कहे जाने पर क्रिस गेल ने साफ कर दिया कि दुनिया में सिर्फ और सिर्फ एक ही यूनिवर्स बॉस है. हालांकि गेल ने रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग की तारीफ की. 


गेल ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए कहा, "यहां कोई दूसरा क्रिस गेल नहीं है. यहां कभी कोई दूसरा गेल नहीं होगा. यहां सिर्फ एक, एक ही यूनिवर्स बॉस होगा."


सूर्या मौजूदा वक़्त में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं. वे बीते कुछ वक़्त से खुद को नंबर वन की पोज़ीशन पर बनाए हुए हैं. टी20 में बैटिंग करते हुए सूर्या का अलग ही अंदाज़ देखने को मिलता है. हालांकि वनडे में उनका बल्ला उतना ही खामोश दिखाई देता है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल जैसे अहम मौके पर सूर्या पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. 


वहीं वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की. गेल ने कहा, "मुझे आक्रामक बैटिंग पसंद है. मैं गेंदबाज़ों को तहबाह करना अच्छा लगता है और रोहित शर्मा उनमें से एक हैं जो ऐसा करते हैं."


बतौर कप्तान लगातार जीत चुके हैं 2 टी20 


गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव की बतौर कप्तान शुरुआत अच्छी हुई है. सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दोनों टी20 में करारी शिकस्त दी. मेन इन ब्लू ने पहले मैच में 2 विकेट से और दूसरे में 44 रनों से जीत दर्ज की थी. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले रिलीज प्लेयर्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, स्टोक्स से लेकर आर्चर-हेजलवुड का नाम शामिल