Virat Kohli Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. अब दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग्स में फायदा मिला है. आईसीसी रैंकिंग्स में विराट कोहली को 2 पायदान का फायदा हुआ है. अब विराट कोहली नौवें नंबर पर आ गए हैं. केएल राहुल ने 15 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है. अब केएल राहुल 15वें नंबर पर हैं. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर बने हुए हैं. जबकि भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे नंबर पर काबिज हैं.


अब आईसीसी वनडे रैंकिंग्स कितना बदला?


श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक सातवें से छठे नंबर पर काबिज हैं. इस साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज को 1 स्थान का फायदा मिला है. साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस खिलाड़ी ने 11 स्थान की छलांग लगाई है. नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप होने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलने वाले शुभमन गिल दूसरे नंबर पर काबिज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ शतक जडने वाले डेविड मलान को रैंकिंग में फायदा हुआ है.


कुलदीप यादव को रैंकिंग्स में मिला फायदा


आईसीसी रैंकिंग्स में डेविड मलान ने 7 पायदानों की छलांग लगाई है. अब डेविड मलान आठवें नंबर पर काबिज हैं. वहीं, पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को 3 पायदान का नुकसान हुआ है. अब इमाम उल हक सातवें नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड गेंदबाजों की रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज है. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को 3 पायदान का फायदा मिला है. अब कुलदीप यादव आठवें नंबर पर हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई, लेकिन भारत-पाक मैच से पहले होगा रंगारंग समारोह, सितारों की सजेगी महफिल


World Cup 2023: भारत-पाक और इंडिया-बांग्लादेश मैच का टिकट खरीदने का आखिरी मौका, यहां जानिए कैसे मिलेगा