IND vs PAK Match Tickets: भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. बहरहाल, इन दोनों मैचों की टिकट के लिए फैंस के पास आखिरी मौका है. दरअसल, आज से भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश मुकाबले के टिकट उपलब्ध हो जाएंगे.


कब, कहां और कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला गया था. इस मैच के दौरान स्टेडियम में कुर्सियां खाली देखी गईं. जबकि ऑनलाइन बुकिंग एप पर टिकट फुल दिखाया जा रहा था. बहरहाल, इस बाबत बीसीसीआई ने भारत के आगामी 2 मैचों के लिए खास तैयारी की है. क्रिकेट फैंस भारत के आगामी 2 मैचों के टिकट  BookMyShow पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल वेब साइट पर टिकट खरीद सकते हैं.


भारत-पाक मैच टिकट की प्राइस क्या है?


भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश मुकाबले की टिकट फैंस आज रात 8 बजे से बुक कर पाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले के टिकट के लिए फैंस को 2 हजार रूपए अदा करने होंगे. वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. इस मुकाबले की टिकट के लिए फैंस को 1200 रूपए भुगतान करने होंगे.


गौरतलब है कि भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान का शानदार आगाज किया.


ये भी पढ़ें-


Watch: विराट कोहली फिर बने टीम इंडिया के कप्तान? अफगानिस्तान मुकाबले की इस वीडियो ने सभी को किया हैरान


IND vs PAK: स्टेडियम ही नहीं पूरा अहमदाबाद बनेगा छावनी, बम डिस्पोजल और एंटी ड्रोन यूनिट के साथ ही NSG और RAF की भी तैनाती