Most ODI centuries: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शतक जड़ दिया. गुवाहटी में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 73वां और वनडे करियर का 45वा शतक जड़ा. इस मैच में उन्होंने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा. 


अपने इस और वनडे शतक के साथ कोहली सचिन के शतकों के और करीब पहुंच गए. अब उन्हें वनडे में सचिन तेंदुलकर को शतकों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 5 सेंचुरी की दरकार है. उम्मीद की जा रही है कि कोहली इसी साल सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. 


2022-21 में वनडे में नही लगाया था शतक


विराट कोहली ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में 2 साल के लंबे इंतज़ार पर बाद वनडे में शतक लगाया था. इससे पहले 2020 और 2021 में उनके बल्ले से वनडे में कोई शतक नहीं निकला था. अब उन्होंने 2023 में अपने पहले ही मैच में शतक लगा दिया है. ऐसे में उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो इस साल ही सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कोहली अब तक इंटरनेशनल में कुल 73 शतक लगा चुके हैं. 


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


कोहली अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 104 टेस्ट, 265 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें 177 टेस्ट पारियों में उन्होंने 48.90 की औसत से 8119 रन बनाए हैं. इसके अलावा कुल 265 वनडे मैचों में उन्होंने 57.47 की औसत से 12471 रन बनाए हैं. वहीं 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. 


ये भी पढ़ें...


Video: जानिए श्रीलंका के खिलाफ 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद क्या बोले विराट कोहली?