Virat Kohli Viral Video: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का पैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की पार्टनरशिप की. वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा को अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन विराट कोहली ने 'ड्रेसिंग' से रोहित शर्मा को बचा लिया.


विराट कोहली ने रोहित शर्मा को 'बचाया'


रोहित शर्मा को अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन ड्रेसिंग में विराट कोहली इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि भारतीय कप्तान आउट नहीं हैं. इसके बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा से रिव्यू लेने का ईशारा किया. जिसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया. बहरहाल, रिव्यू के बाद साफ हो गया कि अंपायर का फैसला गलता था, जबकि विराट कोहली सही थे. मसलन, अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. जिसके बाद रोहित शर्मा को नॉटआउट करार दिया गया. बहारहल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.






टीम इंडिया की मैच पर पकड़ मजबूत


हालांकि, भारतीय कप्तान इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. रोहित शर्मा ने 67 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. भारतीय कप्तान को तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने बोल्ड आउट किया. रोहित शर्मा के अलावा ओपनर शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 70 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर सस्ते में पवैलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए. बहरहाल, खबर लिखे जाने कर भारतीय टीम 36.3 ओवर में 3 विकेट पर 263 रन बना चुकी है. इस वक्त विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं. वहीं, श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका के अलावा दाशुन शनाका और धनंजय डी सिल्वा को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy: शानदार दोहरा शतक जड़ पृथ्वी शॉ ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाज़ा, असम के खिलाफ खेली आतिशी पारी


IND vs SL 1st ODI Score Live: विराट कोहली ने जड़ा पचासा, केएल राहुल भी लय में दिख रहे, विशाल स्कोर की तरफ भारत