Virat Kohli In T20 Format Since 2021: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली 44 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने 53 बॉल पर 82 रन बनाए थे. बहरहाल, T20 वर्ल्ड कप 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान का बल्ला खूब बोल रहा है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 से विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट में 61.86 की ऐवरेज से रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 138.5 रहा है.


खराब दौर में भी बाबर-रिजवान से बेहतर रहे किंग कोहली!


दरअसल, पिछले तकरीबन 2 साल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने T20 फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 से T20 फॉर्मेट में 63.21 की ऐवरेज और 130.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने साल 2021 से T20 फॉर्मेट में 36.9 की ऐवरेज से रन बनाए हैं. इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान का स्ट्राइक रेट 129.16 रहा है. पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से विराट कोहली की तुलना करें तो आंकड़े बताते हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी से कहीं बेहतर रहे हैं.


क्या कहते हैं विराट कोहली के आंकड़े...


पिछले तकरीबन 2 साल से विराट कोहली के फॉर्म पर लगातार सवाल उठते रहे, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो वह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से बहुत पीछे नहीं हैं. जबकि इन 2 सालों में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने खूब रन बनाए हैं. दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी T20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक माने जाते हैं. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का बेहतरीन फॉर्म जारी है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग इनिंग खेलने वाले विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली 44 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस तरह पूर्व भारतीय कप्तान T20 वर्ल्ड कप 2022 के 2 मैचों में अब तक 144 रन बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK 2022: पूर्व पाक दिग्गज ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल, बताया कहां हुई चूक


IND vs NED 2022: भारत के खिलाफ हार पर नीदरलैंड के कप्तान का बयान. कहा- हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन...