T20 World Cup 2022: मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में विराट कोहली टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी की काफी आलोचना हुई. सलीम मलिक जैसे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए. अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.


बाबर आजम से कहां हुई गलती?


मोहम्मद आमिर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर आसानी से छक्के लगाए, लेकिन शाहीन अफरीदी की गेंद पर शॉट नहीं खेल पा रहे थे. मोहम्मद नवाज की जगह शाहीन अफरीदी को 11वां ओवर डालना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त आप विकेट चाहते थे. उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त विराट कोहली या फिर हार्दिक पांड्या आउट हो जाते तो पाकिस्तान की जीत की संभावना बढ़ जाती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. साथ ही मोहम्मद आमिर ने कहा कि टीम इंडिया को आखिरी 5 ओवर में 60 रन जबकि 3 ओवर में 48 रन बनाने थे. वह ऐसा वक्त था जब खेल का रूख बदल सकता था.


'हारिस राउफ ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन...'


मोहम्मद आमिर ने कहा कि भारतीय टीम को आखिरी 3 ओवर में जब 48 रनों की दरकार थी, उस वक्त हारिस राउफ ने शानदार ओवर डाला. उस ओवर में 4-5 रन आए. वहीं, नसीम शाह के ओवर में महज 7 रन आए. दोनों गेंदबाजों ने शानदार काम किया. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि किसी भी बल्लेबाज के लिए आखिरी 3 ओवर में 48 रन बनाना आसान काम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैच जब ऐसे हालात में हो तो कप्तान के तौर पर आपको पता होना चाहिए कि आपका सबसे बेहतरीन गेंदबाज कौन है. हारिस राउफ ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन अगर वह फिनिश बेहतर कर पाते तो इस बात के 99 फीसदी चांसेस थे कि पाकिस्तान मैच जीत जाता.


ये भी पढ़ें-


IND vs NED: भारत ने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार-विराट के तूफानी प्रदर्शन के आगे गेंदबाज हुए पस्त


BCCI Pay Equity Policy: अब पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को बराबर मैच फीस, जय शाह बोले- नए युग की शुरुआत