नई दिल्ली/बेंगलूरू: भारतीय टीम एक बार फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार है इसका पता अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत से चलता है. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ आसान टेस्ट के बाद टीम इंडिया की अगली परीक्षा इंग्लैंड में होने वाली बड़ी सीरीज़ में होगी. जहां पर खेल के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों का फिट होना भी बेहद ज़रूरी है.


भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड जाने से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट(यो-यो टेस्ट) हुआ. इस फिटनेस टेस्ट से जहां टीम इंडिया और फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. वहीं एक खबर लाखों फैंस को निराश भी करेगी.


जी हां, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने कंधे की चोट से उबरते हुए यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और अब उनका आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 श्रृंखला खेलना तय है. लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू नाकाम रहे और इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं.


बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,‘‘कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है.इंग्लैंड जाने वाली टीम में सिर्फ अंबाती रायुडू हैं जो इसमें नाकाम रहे. उनका स्कोर 16.1 से कम था जो भारत ए टीम के लिये मानक रखा गया है. रायुडू को टीम से बाहर किया जायेगा.’’


रायुडू ने डेढ साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के सूत्रधारों में शामिल रायुडू का स्कोर 14 के आसपास रहा। इतना ही नहीं आईपीएल में रायडू ने आरसीबी के खिलाफ सीएसके की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी. आरसीबी के 205 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रायडू ने 8 छक्कों के साथ 82 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी थी.


लेकिन पूरे टूर्नामेंट में इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर नहीं ले जाना का फैसला किया जा रहा है. रायडू के इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाने के पीछे सिर्फ उनकी फिटनेस कारण है.


ब्रिटेन जाने वाली टीम को शुक्रवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बुलाया गया था. पहले बैच में कोहली, एम एस धोनी और भुवनेश्वर कुमार के यो यो टेस्ट हुए. कोहली, धोनी, भुवनेश्वर, केदार जाधव और सुरेश रैना ने आसानी से टेस्ट पास कर लिया.


इसके बाद जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, वाशिंगटन सुंदर , युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे टेस्ट के लिये गए.


भारतीय टीम 27 और 29 जून को आयरलैंड से टी20 मैच खेलेगी.