IND vs ENG 1st T20: भारतीय टीम (INDIA) इन दिनों इंग्लैंड (ENGLAND) के दौरे पर है. टेस्ट में हार के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम इंडिया की प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय खिलाड़ी नेट पर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं.

पहले टी20 में इन खिलाड़ियों को आरामपहले टी20 के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. यह खिलाड़ी दूसरे टी20 से भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पहले टी20 के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंटकेश अय्यर और अर्शदीप को पहले टी20 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. वहीं आखिरी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कप्तानी नहीं करने वाले रोहित शर्मा की अब बतौर कप्तान वापसी हो रही है. 

पहले टी20 मैच का शेड्यूल

  • मैच- पहला टी20 
  • तारीख- 7 जुलाई 2022
  • समय- 10:30 pm (भारतीय समयनुसार)
  • स्थान- रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड 

पहले टी20 के लिए भारतीय टीमराहुल त्रिपाठी, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

ये भी पढ़ें...

IND vs WI: भारत के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर आया बड़ा अपडेट, कई सीनियर खिलाड़ी नहीं आएंगे नज़र

IND vs ENG: Team India को लगा डबल झटका, एजबेस्टन में हार के बाद ICC ने की बड़ी कार्रवाई