Virat Kohli's Internation catches: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने के मालमे में आठवें नंबर पर आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में कोहली ने जब चौथे दिन जाकिर हसन का कैच पकड़ा तो उनके नाम 291 कैच हो गए, उन्होंने यह कैच 482 इंटरनेशनल मैचों की 572 पारियों में लपके हैं. आइए जानते हैं अब तक सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले टॉप-10 खिलाड़ी और इसमें कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. 


टॉप-10 में 2 भारतीय खिलाड़ी मौजूद


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में विराट कोहली को मिलाकर कुल दो खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. इसमें कोहली के अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का नाम शामिल हैं. टॉप-10 की लिस्ट में राहुल द्रविड़ नंबर पांच पर मौजूद हैं, जबकि विराट कोहली नंबर आठ पर मौजूद हैं. राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 509 मैचों की 571 पारियों में 334 कैच पकड़े हैं. इसमें उनका प्रति इनिंग कैच प्रतिशत 0.58 का रहा है. वहीं कोहली अब तक 572 पारियों में 291 कैच पकड़ लिए हैं. 


ऐसी है टॉप-10 की लिस्ट


1. महेंला जयवर्धने (श्रीलंका)- 652 इंटरनेशनल मैच, 768 पारियां- 440 कैच.
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 560 इंटरनेशनल मैच, 717 पारियां- 364 कैच.
3. रॉस टेलर (न्यूज़ीलैंड)- 450 इंटरनेशनल मैच, 546 पारियां- 351 कैच.
4. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 519 इंटरनेशनल मैच, 664 पारियां- 338 कैच.
5. राहुल द्रविड़ (भारत)- 509 इंटरनेशनल मैच, 571 पारियां- 334 कैच.
6. स्टीफेन फ्लेमिंग (न्यूज़ीलैंड)- 396 इंटरनेशनल मैच, 480 पारियां- 306 कैच.
7. ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)- 347 इंटरनेशनल मैच, 454 पारियां- 292 कैच.
8. विराट कोहली (भारत)- 482 इंटरनेशनल मैच, 572 पारियां- 291 कैच अब तक*
9. मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 372 इंटरनेशनल मैच, 488 पारियां- 289 कैच.
10. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज़)- 430 इंटरनेशनल मैच, 537 पारियां- 284 कैच.


ये भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में शांति का संदेश देना चहाते थे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, जानिए क्यों किया गया इंकार