Brisbane Test: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों देशों के खिलाड़ियों को काली पट्टी बांधकर खेलते हुए देखा गया. दोनों ही देशों के खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखे हुए दिखाई दिए. अब इसके पीछे का कारण सामने आ गया है और वह यह है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी क्वींसलैंड पुलिस को श्रद्धांजलि दे रहे थे. हाल ही में गोलीबारी में क्वींसलैंड पुलिस के दो जवान और एक आम नागरिक मारा गया था. 


ब्रिसबेन से लगभग तीन घंटे की दूरी के एक गांव में हुई इस गोलीबारी की घटना ने ऑस्ट्रेलिया को हिलाने का काम किया. क्वींसलैंड पुलिस के 26 वर्षीय मैथ्यू अर्नॉल्ड और 29 वर्षीय रचेल मैक्रो इस घटना में मारे गए थे. मैच शुरू होने से पहले रखा गया मौन इन्हीं की याद में था और इसके बाद पूरी तरह से भरे मैदान में खिलाड़ियों ने पुलिस के प्रति आभार भी व्यक्त किया. 


मजबूत स्थिति में है ऑस्ट्रेलिया


पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली पारी में पूरी टीम 152 रनों पर ही सिमट गई थी. मेहमान टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वीरेन ने सबसे अधिक 64 रनों का योगदान दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और नाथन ल्योन ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की है.


दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका से केवल सात रन ही पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भी 27 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ट्रेविस हेड एक शानदार पारी खेल रहे हैं. हेड ने 77 गेंदों में 78 रनों की तेज पारी खेली है और फिलहाल क्रीज पर बने हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


AUS vs SA Test: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 152 पर समेटा, प्रोटियाज बॉलर्स ने भी दिया करारा जवाब; पहले दिन गिरे 15 विकेट