Virat Kohli And Sunil Narine Lookalike: क्या आपने विराट कोहली और सुनील नरेन के हमशक्ल को देखा है? दरअसल, दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भारतीय दिग्गज विराट कोहली और कैरेबियन स्टार सुनील नरेन के हमशक्ल को देखा गया. दोनों के हमशक्ल को देखने के बाद लोगों को अपनी आखों पर भरोसा नहीं हो रहा है, क्योंकि दोनों के चेहरे हू-बहू विराट कोहली और सुनील नरेन से मेल खाते हैं. विराट कोहली और सुनील नरेन के हमशक्ल अफगानिस्तान और इंग्लैंड का मैच देखने अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे.


सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें...


सोशल मीडिया पर विराट कोहली और सुनील नरेन के हमशक्ल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया


वहीं, दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को 69 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 40.3 ओवर में महज 215 रनों पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड टीम को दूसरी हार मिली है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया था. अफगानिस्तान के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया. इस खिलाड़ी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दम दिखाया. मुजीब उर रहमान ने 16 गेंदों पर 28 रनों की अहम पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: अंपायर ने रोहित से पूछा- 'कैसे लगाते हो आसानी से लंबे छक्के, बैट में कुछ है क्या', जानें हिटमैन ने क्या दिया जवाब


ENG vs AFG: वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हुए जो रूट, अफगानिस्तान के खिलाफ किया कमाल