Most catches in a World Cup match: अफागनिस्तान के खिलाफ जो रूट ने खास लिस्ट में जगह बना ली. दरअसल, इंग्लैंड के जो रूट ने 4 अफगान बल्लेबाजों के कैच पकड़े. जो रूट ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जदरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान का कैच लपका. इस तरह जो रूट वर्ल्ड कप मैच में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की खास फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. जो रूट से पहले 4 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है.


इन खिलाड़ियों ने किया है यह कारनामा...


भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बतौर फील्डर वर्ल्ड कप मैच में पहली बार 4 कैच पकड़ने का कारनामा किया था. मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 4 कैच लपके थे. भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला जोहांसबर्ग में खेला गया था. इसके बाद वर्ल्ड कप 2015 में 2 खिलाड़ियों ने यह कारनामा दोहराया. बांग्लादेश के सौम्या सरकार ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 कैच पकड़े. बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला नेल्सन में खेला गया था. इसी साल पाकिस्तान के उमर अकमल ने आयरलैंड के खिलाफ बतौर फील्डर 4 कैच पकड़ने का कारनामा किया. उमर अकमल ने यह कारनामा एडिलेड में किया.






जो रूट ने खास फेहरिस्त में बनाई जगह


इसके बाद वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 कैच लपके. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला नॉटिंगघम में खेला गया था. अब जो रूट ने इस कारनामे को दोहराया. इस तरह जो रूट वर्ल्ड कप मैच में बतौर फील्डर 4 कैच पकड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, इंग्लैंड-अफगानिस्तान मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य रखा है. खबर लिखे जाने तक डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 182 रन बनाकर संघर्ष कर रही है.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: अंपायर ने रोहित से पूछा- 'कैसे लगाते हो आसानी से लंबे छक्के, बैट में कुछ है क्या', जानें हिटमैन ने क्या दिया जवाब


IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद कुलदीप ने खोला बड़ा राज़, बताया- उनके सामने पाक बल्लेबाज क्यों रहे फ्लॉप