Virat Kohli and Anushka Sharma in Dubai: साल 2022 के अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. कुछ घंटे के बाद पूरी दुनिया नए साल यानि साल 2023 में प्रवेश कर जाएगी. नए साल के जश्न को लेकर पूरी दुनिया में तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी नए साल को खास बनाने और जश्न मनाने के लिए दुबई पहुंच गए हैं. दोनों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दुबई से अपनी तस्वीरें शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.


दुबई में नए साल का जश्न मनाएंगे विराट और अनुष्का
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दुबई जाने के पहले दिल्ली पहुंचे. यहां से यह पावर कपल सीधे नए साल के जश्न के लिए दुबई पहुंच गया. दुबई पहुंचकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बेहद खास तस्वीरें भी शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस के इस कपल की यह तस्वीरें खूब पसंद आ रही है.



आपको बता दें कि विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में आराम दिया गया है. वह अब टीम इंडिया के साथ सीधे वनडे सीरीज में जुड़ेंगे जिसकी शुरूआत 10 जनवरी से होने वाली है. ऐसे में वनडे सीरीज से पहले मिले इस वक्त का विराट बखुबी इस्तेमाल कर रहे हैं. विराट अक्सर टीम इंडिया से मिले ब्रेक में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ वैकेशन पर जाते हैं. विराट कोहली के लिए यह साल काफी शानदार गुजरा है उन्होंने इस साल अपने बल्ले से कई कमाल की पारियां खेली है.


शानदार रहा विराट के लिए 2022
विराट कोहली के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा. इस साल ही उन्होंने अपने शतकों का सूखा खत्म किया और अपने टी20 करियर का पहला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में लगाया. वहीं उन्होंने वनडे में भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा था. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक था. इस सेंचुरी के साथ ही विराट सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Rishabh Pant के लिए पाक खिलाड़ियों ने भी मांगी दुआ, रिजवान और शाहीन समेत इन क्रिकेटर्स ने किए ट्वीट