Vinod Kambli Personal Life: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. विनोद इस समय घर चलाने के लिए काम की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भी गुहार लगाई है. विनोद को इस वक्त बीसीसीआई से 30 हजार रुपये की पेंशन मिलती है जिससे उनका घर चल रहा है. वहीं उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2 शादियां की है. अपने करियर से लेकर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर विनोद हमेशा सुर्खियों में बने रहे हैं. आज हम आपको उनके करियर और पर्सनल लाइफ की दिलचस्प बाते बताएंगे.


मुंबई में शुरू किया क्रिकेटिंग सफर
विनोद का जन्म 10 जनवरी 1972 को मुंबई में हुआ था. वहीं कांबली ने अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर और रिकी कॉटो के साथ रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में शिवाजी पार्क में क्रिकेट खेलते थे. विनोद ने साल 1991 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. वहीं भारत के लिए उन्होंने 2000 में आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था. कांबली ने 104 वनडे और 17 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया इस दौरान उन्होंने 3561 इंटरनेशनल रन अपने नाम किए.


कांबली ने की दो शादियां
विनोद कांबली ने दो शादियां की है. उन्होंने 1988 में पहली शादी नोएला लुईस से की थी. विनोद की पहली पत्नी पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेप्शनिस्ट थीं. उनकी यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और उनका तलाक हो गया. वहीं इसके बाद विनोद ने दूसरी शादी मॉडल एंड्रिया हेविट से की. 2018 के जुलाई महीने में कांबली की पत्नी एंड्रिया भी विवादों में आईं थी. उस वक्त एंड्रिया ने बॉलीवुड सिंर अंकित तिवारी के पिता राज कुमार तिवारी को मुंबई के एक मॉल में सबके सामने पंच मारा था. दरअसल, एंड्रिया ने राजकुमार पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था.


ऐसा रहा है विनोद कांबली का इंटरनेशनल करियर
विनोद कांबली ने अपने करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. उनके नाम वनडे में 1084 रन और टेस्ट में 2477 रन दर्ज हैं. बचपन में सचिन के साथ ही वह क्रिकेट खेला करते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी दमदार अंदाज में की थी लेकिन बाद में वह अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके और टीम से बाहर हो गए. इसके बाद कांबली अधिकतर न्यूज चैनल्स में मैच पर चर्चा करते नजर आते थे. हालांकि लंबे समय से वह स्क्रीन से भी गायब हैं.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: मिनटों में बिके भारत-पाक मैच के टिकट, 28 अगस्त को एशिया कप में होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला


IPL 2023: क्या CSK से बाहर हो जाएंगे रवींद्र जडेजा? नवंबर में खुलेगी आईपीएल 2023 की ट्रेडिंग विंडो