IND vs ZIM Live: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. केएल राहुल का कहना है कि इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना बेहतर नजर आ रहा है. कोशिश होगी कि पहले घंटे का अच्छा इस्तेमाल किया जा सके. 


केएल राहुल ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा नजर आ रहा है. पिच पर थोड़ी नमी है. पहले गेंदबाजी करने और शुरुआती एक घंटे का इस्तेमाल करने का अच्छा मौका मिला है. उम्मीद है हम बेहतर करेंगे.' जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकबावा ने कहा, 'हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनते. हालांकि यह विकेट अच्छा दिख रहा है और पूरे दिन ऐसा ही रह सकता है'


ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय बाद दीपक चाहर की एंट्री हुई है. उनके साथ-साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे. कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है.


टीम इंडिया: शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.


जिम्बाब्वे: ताडीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ली माधीवरी, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, विक्टर नियोची, रिचर्ड एनगारावा.


ऐसी है हरारे की पिच
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की विकेट बल्लेबाजों की मददगार साबित हो सकती है. हाल ही में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में यहां बल्लेबाज हावी रहे थे. हालांकि तेज गेंदबाजों को भी सुबह-सुबह अच्छी मदद मिलने का अनुमान है. हरारे में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. तापमान 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा.


यह भी पढ़ें..


Elon Musk के ट्वीट ने साढ़े चार घंटे तक मचाए रखी खलबली, मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का किया था मजाक


Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर, घर चलाने के लिए खोज रहे हैं नौकरी