KL Rahul Viral Video: भारतीय क्रिकेट फैन में इस खेल को लेकर हमेशा से अलग जुनून रहा है. दरअसल, भारत में युवाओं के अलावा हर उम्र के लोगें में क्रिकेट को लेकर दीवानगी रहती है. जिम्बाब्वे के हरारे में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल का सामना एक भारतीय फैंस से हुआ. इस दौरान केएल राहुल और भारतीय फैन को बातचीत करते देखा गया. साथ ही भारतीय फैन में गजब का जोश देखा गया.


'स्कूल नहीं जाएंगे, लेकिन मैच देखने जरूर आएंगे'


भारतीय फैंस ने हरारे में कप्तान केएल राहुल के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान भारतीय ओपनर ईशान किशन भी साथ थे. भारतीय फैन के मुताबिक, वह कप्तान केएल राहुल के बहुत बड़े फैन हैं. वहीं, जब भारतीय कप्तान ने कहा कि कल मैच देखने आओगे, तो उन्होंने कहा कि बेशक मैं मैच देखने आउंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैच के दिन स्कूल नहीं जाएंगे, लेकिन मैच देखने जरूर आएंगे. यहीं नहीं, इस बच्चे ने कहा कि स्कूल में कुछ अहम नहीं है, इसलिए मैच देखने जरूर जाउंगा, लेकिन स्कूल नहीं जाउंगा.


करियर के दौरान अच्छे और बुरे वक्त आते रहते हैं- केएल राहुल


गौरतलब है कि केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से वह चोट से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की है. केएल राहुल ने कहा कि चूंकि रोहित शर्मा मौजूदा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, इसलिए ये मेरे लिए शानदार मौका है. उन्होंने अपनी चोट के बारे में कहा कि इंजरी क्रिकेटर के करियर का हिस्सा है, ये सारी चीजें साथ चलती रहती हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि करियर के दौरान अच्छे और बुरे वक्त आते रहते हैं, लेकिन इन चीजों से जूझना पड़ता है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ZIM 1st ODI LIVE: जिम्बाब्वे का आठवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल को मिली दूसरी सफलता


Manchester United को खरीदने के इच्छुक हैं जिम रेटक्लिफ, जानिये कितना है इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप