विजय हजारे ग्रुप सी मुकाबले में सर्विसेस की टीम ने जम्मू और कश्मीर को 102 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेस की टीम ने 49 ओवर में 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सर्विसेस के इस स्कोर के जवाब में जम्मू की टीम 42.2 ओवर में 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जम्मू की टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार छठी हार है. इस हार के साथ ही जम्मू की टीम प्लेट ग्रुप में शामिल हो गई है.


सर्विसेस की टीम की तरफ से नकुल शर्मा ने 98 गेंदों में 123 रनों की शतकीय पारी खेली. नकुल ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 6 छक्के भी लगाए. नकुल के अलावा रजत पालीवाल ने 66 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके जड़े.


सर्विसेस के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू की टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही और महज 47 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद पारस शर्मा ने जम्मू की पारी को संभाला और 93 रन बनाकर आउट हुए. पारस ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का लगाया.


पारस के अलावा मोहम्मद मुद्दसीर ने 30 बनाए जबकि कप्तान परवेज रसूल ने 28 रनों का योगदान दिया.


सर्विसेस के लिए अर्जुन शर्मा ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किया जबकि नितिन तनवार को तीन विकेट मिले. वहीं दिवेश पठानिया ने दो विकेट झटके.


जम्मू और कश्मीर के लिए परवेज रसूल ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए. वहीं उमर नजीर और मोहम्मद मुद्दसीर को दो-दो सफलता हासिल हुई जबकि इरफान पठान सिर्फ एक विकेट ही ले पाए.