एशिया कप की हार को पीछे छोड़कर अपनी अगली सीरीज़ के लिए तैयार पाकिस्तान टीम ने सीरीज़ शुरु होने से पहले एक बड़ी घोषणा कर दी है. पाकिस्तान ने अपने स्टार ऑल-राउंडर मोहम्मद हफीज़ की अचानक टेस्ट टीम में वापसी करवा दी है.


पूरे दो साल दो महीने बाद हफीज़ पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं.


यूएई में शुरु होने जा रही इस टेस्ट सीरीज़ के लिए हफीज़ पाकिस्तान से पहली फ्लाइट लेकर दुबई रवाना होने जा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है.


मोहम्मद हफीज़ ने पाकिस्तान के लिए कुल 50 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39.22 के औसत से 3452 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने अपने नाम 52 विकेट चटकाए हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:


अज़हर अली, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आज़म, असद शफीक, हारिस सोहेल, उस्मान सलाउद्दीन, सरफराज़ अहमद, यासिर शाह, शादाब खान, बिलाल आसिफ, मुहम्मद अब्बास, हसन अली, वहाब रियाज़, फहीम अशरफ, मीर हमज़ा, मुहम्मद रिज़वान और मोहम्मद हफीज़.