UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 13वां मुकाबला 15 मार्च को यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. स्मृति मंधाना की टीम महिला आईपीएल 2023 में लगातार 5 मैच हार चुकी है. जिसके चलते उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर हो गई है. वहीं यूपी वारियर्स का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है. एलिसा हीली की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 2 हारे हैं. अगर 15 मार्च को होने वाले मुकाबले में आरसीबी की टीम हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं. 


कब खेला जाएगा यूपी वारियर्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच मुकाबला?


यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच 15 मार्च को मैच खेला जाएगा.


कहां पर खेला जाएगा यूपी वारियर्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच मैच?


यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा यूपी वारियर्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच मुकाबला?


यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.


किस चैनल पर देख सकेंगे यूपी वारियर्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?


यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर भी उपलब्ध रहेगी. 


यूपी वारियर्स-मुंबई इंडियंस की महिला टीम


यूपी वारियर्स की महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, लॉरेन बेल, पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री.


आरसीबी की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, शोभना आशा, एरिन बर्न्स, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, दिशा कासत, पूनम खेमनार, हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, सहाना पवार, एसिल पैरी, प्रीती बोस रेणुका सिंह, इंद्राणी रॉय, मेगन शूट, डेन वान नाइकर्क, कोमल जंजाड.


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: लाहौर कलंदर्स-मुल्तान सुल्तांस के बीच क्वालिफायर मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर