PSL 2023 Lahore Qalandars vs Multan Sultans Qualifier: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का क्वालिफायर मुकाबला 15 मार्च को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. लाहौर और मुल्तान की टीम कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं. आइए आपको इन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. 


मोहम्मद रिजवान


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बैट खूब चला है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पीएसएल 2023 में रिजवान ने 10 मैचों की सभी पारियों में 2 बार नॉट आउट रहते हुए सर्वाधिक 483 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. उनका हाईएस्ट स्कोर 110 रन नाबाद रहा. रिजवान अगर क्वालिफायर मुकाबले में चले तो उनके फिर मुल्तान की राह आसान हो जाएगी. 


फखर जमां


फखर जमां ने अपनी टीम लाहौर कलंदर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वह पीएसएल लीग 2023 में अब तक 10 मैचों में 378 रन बना चुके हैं. इस सीजन में फखर जमां ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में उनका हाईएस्ट स्कोर 115 रन रहा है. वह आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं. फखर जमां एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले ही अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं. 


अब्बास अफरीदी-इहसानुल्लाह


पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बात की जाए तो मुल्तान सुल्तांस के अब्बास अफरीदी और इहसानुल्लाह टॉप पर हैं. अब्बास अफरीदी ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 22 विकेट चटकाए हैं. वहीं इहसानुल्लाह 20 विकेट ले चुके हैं. ये दोनों मुल्तान सुल्तान टीम का हिस्सा हैं. अफरीदी की बेस्ट परफॉर्मेंस 47 रन देकर 5 विकेट आउट करना रही है. जबकि इहसानुल्लाह ने 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. अगर इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी लय हासिल कर ली तो फिर लाहौर के बल्लबाजों को रन बनाना दूभर हो जाएगा. 


राशिद खान


मुल्तान सुल्तांस के आड़े लाहौर कलंदर्स के बॉलर राशिद खान आ सकते हैं. राशिद को खुलकर खेलने से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज कतराते हैं. वह पीएसएल 2023 में अपनी टीम लाहौर कलंदर्स के लिए सबसे ज्यादा 15 विकेट ले चुके हैं. वह क्वालिफायर मुकाबले में अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में राशिद खान की बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 21 रन देकर 4 विकेट आउट करने की रही है. 


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: मुंबई-गुजरात मैच के बाद रोमांचक हुई पर्पल कैप की जंग, जानिए अब कौन खिलाड़ी हैं रेस में शामिल?