Ben Stokes: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली. दरअसल, इस साल बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की यह नौवीं टेस्ट जीत है. इस मामले में बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. इससे पहले भारतीय टीम साल 2016 में 9 टेस्ट मैच जीती थी. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे. अब इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में यह कारनामा किया है.


दिग्गज कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल हुए बेन स्टोक्स


दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी में साल 2016 में टीम इंडिया ने 9 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा साल 2016 में भारतीय टीम कोई टेस्ट मैच नहीं हारी थी. विराट कोहली और बेन स्टोक्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, इंग्लैंड के माइकल वॉन, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड यह कारनामा कर चुके हैं. इन कप्तानों ने अपनी-अपनी कप्तानी में टीम को कैलेंडर ईयर में 9 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. बहरहाल, इन दिग्गज कप्तानों की फेहरिस्त में अब इंग्लैंड के बेन स्टोक्स शामिल हो चुके हैं.


'अलग हालात और अलग मैदानों पर हमने शानदार प्रदर्शन किया'


बहरहाल, साल 2010 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड की टीम ने किसी कैलेंडर ईयर में 9 टेस्ट मैच जीते. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोकेस ने कहा कि वास्तव में हम इस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे, इस सीरीज में हमने प्लान के अनुसार क्रिकेट खेला. हालांकि, हमारी टीम के लिए यह आसान नहीं था, अलग हालात और अलग मैदानों पर हमने शानदार प्रदर्शन किया. हमारी टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज जीत में सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे है, यह शानदार हैं


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2023: दीपक चाहर हैं चोटिल, CSK की बढ़ सकती है समस्या, नीलामी में इन गेंदबाजों पर लगाएगी दांव


IPL Auction: पिछले सीज़न से कितनी अलग है इस बार की नीलामी, जानिए क्या होंगे नियम और इस साल कौन है नीलामीकर्ता