IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी चंद दिनों में होने वाली है और सबकी निगाहें इसमें हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों पर है. नीलामी के लिए खिलाड़ी अपने हिसाब से अपनी बेस प्राइस तय करते हैं. नीलामी में दो करोड़ रूपये सबसे अधिक बेस प्राइस होती है, लेकिन इसमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. आइए जानते हैं अधिकतम बेस प्राइस वाली लिस्ट में किस देश के खिलाड़ियों ने दिए हैं अपने नाम और कौन से दिग्गज इस सीजन नहीं खेलेंगे. 


नीलामी के लिए दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस सबसे अधिक है, लेकिन इसमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं होगा. सबसे अधिक बेस प्राइस वाली लिस्ट में कुल 21 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. इसमें सबसे अधिक नौ खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं. ऑस्ट्रेलिया से चार, न्यूजीलैंड से तीन, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से दो तो वहीं श्रीलंका से एक खिलाड़ी ने इस लिस्ट में अपना नाम दिया है. 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस लिस्ट में भी कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.


2 करोड़ बेस प्राइस: नाथन कूल्टर-नाइल (ऑस्ट्रेलिया), कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया), टॉम बैंटन (इंग्लैंड), सैम कर्रन (इंग्लैंड), क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड), टाइमल मिल्स (इंग्लैंड), जेमी ओवर्टन (इंग्लैंड), क्रिग ओवर्टन (इंग्लैंड), आदिल रशीद (इंग्लैंड), फिल साल्ट (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एडम मिल्ने (न्यूजीलैंड), जिमी नीशाम (न्यूजीलैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), राइली रूसो (दक्षिण अफ्रीका), रासी वैन डर डूसेन (दक्षिण अफ्रीका), एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)


1.5 करोड़ बेस प्राइस: सीन एबॉट (ऑस्ट्रेलिया), रिले मेरेडिथ (ऑस्ट्रेलिया), झाए रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया), एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), विल जैक (इंग्लैंड), डेविड मलान (इंग्लैंड), जेसन रॉय (इंग्लैंड), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज)।


एक करोड़ की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी


एक करोड़ रूपये की बेस प्राइस में भी केवल तीन भारतीय खिलाड़ी ही शामिल हैं. पिछले सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल रिलीज कर दिए गए हैं और उन्होंने नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रूपये की रखी है. उनके अलावा केदार जाधव और मनीष पांडे ने भी अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रूपये रखी है. इस लिस्ट में भी विदेशी खिलाड़ियों की संख्या काफी अधिक है.


एक करोड़ बेस प्राइस: मयंक अग्रवाल (भारत), केदार जाधव (भारत), मनीष पांडे (भारत), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान), मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान), मोइसेस हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया), एंड्रयू टाय (ऑस्ट्रेलिया), जो रूट (इंग्लैंड), ल्यूक वुड (इंग्लैंड), माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड), मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड), मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड), काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), डेरेल मिचेल (न्यूजीलैंड), हेनरिच क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका), तबरेज शम्सी (दक्षिण अफ्रीका), कुसल परेरा (श्रीलंका), रोस्टन चेज (वेस्टइंडीज), रहकीम कॉर्नवाल  (वेस्टइंडीज), शाई होप  (वेस्टइंडीज), अकील हुसैन  (वेस्टइंडीज), डेविड विसे (नामीबिया).


ये दिग्गज नहीं लेंगे इस सीजन में हिस्सा


ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड के रूप में दो बड़े खिलाड़ी इस सीजन खेलते हुए नहीं दिखेंगे. लंबे समय से आईपीएल का मुख्य आकर्षण रहने वाले दोनों खिलाड़ियों ने लीग से संन्यास ले लिया है और अब कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और मॉर्नश लाबूशेन ने नीलामी के लिए अपने नाम नहीं दिए हैं. पैट कमिंस और एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ी भी लीग में हिस्सा नहीं लेंगे.


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: दीपक चाहर हैं चोटिल, CSK की बढ़ सकती है समस्या, नीलामी में इन गेंदबाजों पर लगाएगी दांव