U-19 Asia Cup Final: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आज (शुक्रवार) अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup Final) का खिताबी मुकाबला खेलेगी.  टीम इंडिया का सामना श्रीलंका (Ind vs SL) से होगा. भारतीय टीम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 से हराकर 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले तक पहुंची है. सात बार की चैंपियन भारत एशिया कप टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और 9 संस्करणों में से यह उसका आठवां फाइनल है. टीम इंडिया सिर्फ 2017 में  फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. तब हिमांशु राणा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बांग्लादेश और नेपाल के बाद अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही थी. 


दो बार की गत चैंपियन भारत श्रीलंका के खिलाफ मैच में फेवरट मानी जा रही है. वह अंडर-19 एशिया कप का फाइनल कभी नहीं हारी है. हालांकि, उसने 2012 में फाइनल मैच टाई होने के बाद पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी साझा की. वहीं, श्रीलंकाई टीम का ये पांचवां फाइनल होगा. वह इससे पहले 1989, 2003, 2016 और 2018 का खिताबी मुकाबला खेल चुकी है. श्रीलंका ढाका में खेले गए 2018 के फाइनल में भारतीय टीम के हाथों हार गई थी. 


कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला


मैच: भारत अंडर-19 बनाम श्रीलंका अंडर-19
दिनांक: 31 दिसंबर (शुक्रवार), 2021
समय: 11:00 बजे (भारतीय समायनुसार)
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई


टीवी चैनल: स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2/एचडी
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज़्नी+ हॉटस्टार


ये भी पढ़ें- Team India के लिए बिजी रहने वाला है साल 2022, इन टीमों से होगा सामना, टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन


Centurion टेस्ट के बाद Quinton De Kock ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए क्यों लिया ये फैसला