Team India Schedule 2022: टीम इंडिया (Team India) ने साल 2021 का अंत शानदार ढंग से किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने गुरुवार को सेंचुरियन (Centurion) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. यानी टीम इंडिया साल 2022 की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी. टीम इंडिया के लिए साल 2022 बेहद बिजी रहने वाला है. 


दूसरे टेस्ट के बाद केपटाउन में सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे पार्ल में 19 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा वनडे भी पार्ल में 21 जनवरी को होगा जिसके बाद तीसरा और अंतिम वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.


साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टीम इंडिया फरवरी में वेस्ट इंडीज का सामना करेगा. भारतीय टीम वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में 6 फरवरी को होगा. इसके बाद 9 फरवरी को रायपुर में दूसरा वनडे खेला जाएगा. तीसरा मैच कोलकाता में 12 फरवरी को होगा. 


वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच टी20 मैच भी खेले जाएंगे. पहला टी20 मैच कटक में 15 फरवरी को, दूसरा टी20 विशाखापत्तनम में 18 फरवरी को और तीसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में 20 फरवरी को खेला जाएगा.


श्रीलंकाई टीम करेगी भारत का दौरा 


वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद टीम इंडिया की टक्कर श्रीलंका से होगी. श्रीलंकाई टीम भारत आएगी और वह टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में 25 फरवरी से जबकि दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में 13 मार्च को, दूसरा टी20 धर्मशाला में 15 मार्च को और तीसरा टी20 मैच लखनऊ में 18 मार्च को होगा. 


जून में दक्षिण अफ्रीका टीम आएगी भारत 


टीम इंडिया का सामना जून में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका से होगा. अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आएगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला टी20 मैच चेन्नई में, दूसरा मैच बेंगलुरु में 12 जून को, तीसरा 14 जून को नागपुर में, चौथा राजकोट में 17 जून और पांचवां दिल्ली में 19 जून को खेला जाएगा. 


इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी और एक टेस्ट मैच के अलावा वह सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया वहां पर 3 टी20 के अलावा 3 वनडे मैच खेलेगी. इस सीरीज का पहला टी20 मैच साउथैम्पटन में 7 जुलाई को खेला जाएगा, दूसरा टी20 बर्मिंघम में 9 जुलाई को और तीसरा नॉटिंघम में 10 जुलाई को खेला जाएगा. वनडे सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी जिसका पहला मैच ओवल मैदान पर होगा. दूसरा वनडे लॉर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को और तीसरा व अंतिम वनडे 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. साल के आखिर यानी नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप भी होगा, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा.


ये भी पढ़ें- Centurion टेस्ट के बाद Quinton De Kock ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए क्यों लिया ये फैसला


Shoaib Akhtar ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट Playing 11, इन चार भारतीय को दी जगह