Umran Malik became fastest Indian bowler in IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बुधवार को आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने मलिक को जहां विशेष टैलेंट करार दिया तो वहीं रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत को हमारे तेज गेंदबाजी स्टॉक की क्षमता को अधिकतम करने के लिए उनको तैयार करने की आवश्यकता है. 


आरसीबी के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने अपने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया. हैदराबाद ने यह मुकाबला चार रन से जीता. विलियमसन ने मैच के बाद कहा, "निश्चित रूप से उमरान मलिक खास हैं. हमने उन्हें कुछ सीजन में नेट्स में देखा है. उनके लिए विशेष अवसर है और उन्हें आते और अच्छा करते हुए देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. टीम के लिए वास्तव में मूल्यवान जोड़ रहा है. मैं कोशिश करता हूं. लेकिन टीम में उनके बहुत सारे साथी हैं और वे संदेश साझा करते हैं."


भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस बात से खुश हैं कि मलिक लगातार 150 की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं. उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति को 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा. यहां से इन लोगों की प्रगति को समझना महत्वपूर्ण है. हमें अपने तेज गेंदबाजों की क्षमता को अधिकतम करना होगा."






हैदराबाद की टीम के सीनियर सदस्य और वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज जेसन होल्डर ने कहा कि गति मलिक की सबसे बड़ी पूंजी है. होल्डर ने कहा, "पहली बात जिसका जिक्र करना है वो है उनकी रफ्तार. यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है. उसे पकड़ना बहुत मुश्किल है और वह अपनी गति से बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं. अतिरिक्त गति किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बढ़ावा देती है."


जानिए कौन हैं उमरान मलिक


नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जन्में उमरान मलिक ने जनवरी 2021 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ उमरान ने जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक एक टी20 और एक लिस्ट ए मैच खेला है. 21 साल का यह तेज़ गेंदबाज़ पहले से ही नेट गेंदबाज के तौर पर हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. मलिक ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने डेब्यू टी20 मैच में तीन विकेट लिए थे.